बिलासपुर : जिला बिलासपुर में घुमारवीं उपमंडल के तहत पनोह गांव के पास गुग्गा जाहिर पीर मंदिर में जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान जैसे ही पुलिस पनोह क्षेत्र से गुजरी तो गुग्गा जाहिर पीर मंदिर में कुछ लोग दिखे।
जब पुलिस ने पास जाकर देखा तो चार लोग संजीव कुमार, बेली राम, कृष्ण और रणबीर निवासी पनोह वहां जुआ खेल रहे थे। लिहाजा पुलिस ने चारों को पकड़ा और उनके कब्जे से 7220 रुपये की नकदी बरामद की। डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।