कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नारकोटिक्स सेल नूरपुर की टीम ने नशे की खेप सहित एक नाबालिग युवक को पकड़ा है। बता दें कि नूरपुर नारकोटिक्स सेल की टीम ने थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी बेली राष्ट्रीय राजमार्ग में गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान स्थानीय निवासी एक नाबालिग युवक बाइक पर सवार होकर आया जिसकी टीम ने शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 7.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि युवक के विरुद्ध थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।