कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति से परेशान होकर छोड़ी पार्टी, आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए करेंगे काम
शिमला : आम आदमी पार्टी में कांग्रेस और एनसीपी के नेता और शामिल हुए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टोपी मटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया। राज्यसभा सांसद और आप हिमाचल सह प्रभारी संदीप पाठक और आप प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर भी इस दौरान रहे मौजूद। हरोली के कांग्रेस नेता और समाजसेवी वीएस राणा ने कांग्रेस को अलविदा कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं वहीं पूर्व में एनसीपी के प्रदेश प्रभारी रहे रविंद्र डोगरा ने भी आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की है। मंडी जिले की जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत के दो बार प्रधान रहे विशाल राठौर ने भी आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप में शामिल हुए सभी नेताओं को टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया। आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में लगातार विस्तार हो रहा है। दूसरी पार्टियों के नेता भी आम आदमी पार्टी की नीतियों को पसंद कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे है। आम आदमी पार्टी का संगठन लगातार मजबूत हो रहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शिमला दौरे के दौरान प्रदेश के अलग-अगल विधानसभा क्षेत्रों के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में मंडी के जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विशाल राठौर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। विशाल राठौर अपने क्षेत्र की पंचायत से दो बार पंचायत प्रधान रहे हैं। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लगातार उठाने के कारण विशाल राठौर क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह जनता की आवाज उठाने के लिए ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं हमीरपुर जिले की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र सिंह डोगरा भी आप में शामिल हुए। वह पूर्व में एनसीपी के प्रदेश प्रभारी रहे हैं। इसके साथ ही ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी एडवोकेट बीएस राणा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अपने समाजसेवा के कार्यों के चलते वीएस राणा ने जनता के बीच अच्छी जगह बनाई है। वह कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति से परेशान होकर पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है। हिमाचल की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है, हिमाचल की जनता को परिवारवाद या दोस्तवाद वाली पार्टी नहीं चाहिए। इन दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल की जनता को लूटा है। उनके लिए कोई काम नहीं किया है। हिमाचल में ना ही अच्छी शिक्षा व्यवस्था है,ना स्वास्थ्य व्यवस्था है और ना ही रोजगार। जनता जानती है कि कोई पार्टी है जो उनके लिए काम कर सकती है तो वह सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो बोला वो करके दिखाया,पंजाब में मात्र 4 महीनों में लगभग सभी गारंटी पूरी की। हिमाचल के लोगों ने अब बदलाव का मन बना लिया है। आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी और कांग्रेस को नकारेगी और हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।
