शिमला : प्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी। मांगों को लेकर सोमबार को प्रदेश भर से बीएमएस के सैंकड़ो कार्यकर्ता चौड़ा मैदान में इक्कठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया
बीएमएस के प्रदेश महामंत्री यशपाल हेरटा ने बताया कि सरकार पिछले 4 सालों से मजदूरों की मांग नही मान रही है।
जिसके कारण आज भारतीय मजदुर् संघ को मजबूरन सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से बीएमएस सरकार से अपनी मांग के लिए कहता आया है लेकिन जब आसानी से नही सुन रही तो आज ढोल नँगाड़ो के साथ प्रदेश के सैंकड़ो कार्यकर्ता चौड़ा मैदान से रैली निकालते हुए सचिवालय जायेंगे और वह सीएम को 38 सूत्रीय मांग पत्र सोपेंगे।
यशपाल ने कहा कि उनकी मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना ।आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, अंशकालीन, वर्करों के लिए पॉलिसी बनाई।जाए।
उन्होंने कहा कि जेसीसी में सरकार ने मात्र 100 लोगो के लिए पूरा प्रशासन लगा दिया। जबकि 1000 लोगो की मांग सरकार सुन नही रही है
जिसके कारण आज सड़को पर उतरना पड़ रहा है।