शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने भाई बहन के अटूट प्यार को मनाए जाने वाले त्योहार रक्षा बंधन के पावन मौके पर पूरे हिमाचल वासियों को शुभकामनाएं दी है। आप अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने वीडियो संदेश और ट्वीट के जरिए अपने बधाई संदेश में कहा”हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई। भाई बहन का अटूट प्यार हमेशा बना रहे।
आप अध्यक्ष ने रक्षा बंधन के इस पावन मौके पर, आम आदमी पार्टी परिवार की ओर से भी भाई बहन के इस त्यौहार पर समस्त हिमाचल वासियों की मंगल कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।