कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में बस अड्डे के समीप हार्डवेयर की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा सारा सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस अग्निकांड में करोड़ों के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी अनुसार दर्शन कुमार की बस अड्डे के समीप हार्डवेयर की दुकान थी जिसमें अचानक चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन-चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एसजेवीएन ने राजस्थान में 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की सीओडी को हासिल किया
शिमला: भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत कराया है कि एसजेवीएन ने आज राजस्थान के 1000 मेगावाट...
Read more









