मनाली : काम न होने से लोगों के सब्र का पैमाना छलकने लगा है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मनाली के सोलंग में 8 साल से पुल ना बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के रोष का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इन अधिकारियों को उस झूला पुल पर बंधक बनाया, जिसका इस्तेमाल वो सोलंग नाला को पार करने के लिए करते हैं।
याद रहे कि भारी बारिश के कारण सोमवार को सोलंग गांव को जोड़ने वाला अस्थायी पुल बह गया था। जिसमें दो किशोरों की नदी में बहने से मौत हो गई थी। दोनों के शव मंगलवार को बरामद किए गए थे। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोश में थे। उल्लेखनीय है कि सोलंग नाला पर एक पुल का काम पिछले 8 साल से अधर में लटका हुआ है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुल निर्माण का जायजा लेने पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारी झूला पुल का जायजा लेने पहुंचे, जिसके खराब होने की शिकायत ग्रामीणों की तरफ से की गई थी। लेकिन विभाग से अधिकारी कई दिनों के बाद पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों को झूला पुल पर बंधक बना लिया। जब दोनों अधिकारी सोलंगनाला पार कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने झूले को रोक दिया और दोनों अधिकारी झूले में फंस गए। ग्रामीणों ने इसी तरह से लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारियों को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा और दोनों अधिकारी झूले में करीब 3 घंटे तक लटके रहे।
दोनों अधिकारियों ने अपने विभाग और स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। काफी देर के मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण मान गए और दोनों अधिकारियों को झूले से नीचे उतारा गया। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने बंधक बनाए गए एक जेई को जूतों की माला भी पहना दी।
उल्लेखनीय है कि सोलंग नाला पर एक पुल का निर्माण कार्य पिछले 8 साल से लटका हुआ है। सोलंग नाला पर स्थायी पुल ना होने के कारण लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर इसे पार करना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। एसडीएम मनाली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more