शिमला : जिला शिमला में चौपाल के नेरवा में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी08ए-4967 सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में नीचे गिर गई, जिसमें चालक मनदीप पामटा पुत्र मोहन लाल गांव गौंच पीओ भरानु तहसील नेरवा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने थाना नेरवा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एचसी मुकेश मामले की जांच कर रहे हैं।