25 दिसम्बर को धर्मशाला में होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
शिमला : ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही है जिसमें हर राज्य में जाकर टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम दिए जाएंगे। इस में नई शुरुआत हिमाचल प्रदेश से शुरू की जाएगी। इसमें ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की नेशनल टीम आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद रही। जिसमें हिमाचल प्रदेश आल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट स्टेट वाइस प्रेसिडेंट और हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ बैठकर उन्होंने सारी प्लानिंग की गई कि कैसे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठा सकते हैं इसके लिए यह प्लान किया गया कि हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल इस ट्रेनिंग में भाग ले सकेंगे। इसमें सभी स्कूल प्रिंसिपल को ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि बिल्कुल फ्री रहेगी। ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन का मिशन है कि पूरे भारतवर्ष में जाकर टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम दें। और इसमें सिर्फ और सिर्फ प्रिंसिपल और टीचर्स भाग ले सकते हैं। आधुनिक शिक्षा को एक नये तरीके से अध्यापकों तक पहुंचाया जाएगा ताकि वह आधुनिक शिक्षा के कदम से कदम मिलाकर चल सके। 25 दिसंबर 2021 को जो ट्रेनिंग प्रोग्राम हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में होने जा रहा है उसमें एजुकेशन लिस्ट को ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले चुनिंदा एजुकेशनिस्ट को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नवदीप भारद्वाज, सरपरस्त मिश्रा, ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अतुल हंस, नेशनल हेड कन्वीनर गौरव अरोड़ा, नेशनल एडवाइजरी रविन्द्र भनोट, लीगल एडवाइजर हितेश सिंगला, नेशनल एडवाइजर ऑपरेशन डॉक्टर भरत गर्ग और स्टेट प्रेसिडेंट अनुराग शर्मा, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हर्षवर्द्धन उपस्थित रहे।