सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 2 दिन पहले जहां हाईवे के किनारे बेडशीट में बंधी दो युवतियों के शव बरामद हुए थे, वहीं अब कालका-शिमला हाईवे पर कंबल में बंधी एक लाश मिली है, यह शव एक युवक का है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उधर शव मिलने से एक बार फिर आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार जब हाईवे के पास से एक व्यक्ति जा रहा था तो उसने वहां एक कंबल देखा जिसमें कुछ बंधा हुआ था। जब व्यक्ति थोड़ी पास गया तो उसने देखा कि कंबल के बाहर पैर का अंगूठा निकला हुआ था। व्यक्ति डर गया और उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब बंद कंबल को खोला तो उसमें एक युवक की लाश थी।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय अभिनव चंदेल के रूप में हुई है जो जिला बिलासपुर के घुमारवीं का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि अभिनव 30 जनवरी से लापता था। उन्होंने इस बाबत पुलिस थाना बद्दी में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अभिनव बद्दी में नौकरी करता था। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।