शिमला, 19 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पुलिस थाना चिड़गांव के तहत लड़ाई झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने महिला के मुंह पर एसिड फेंक दिया। इससे महिला का मुंह बुरी तरह से झुलस गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके खिलाफ एसिड अटैक की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार निवासी परशुराम अपने साथी राकेश के साथ शराब पी रहा था तथा दोनों ही नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि परशुराम ने दीपक को थप्पड़ मार दिया जिसके चलते वह बिहार मूल के सूरज के पास गया तथा रोते हुए कहा कि परशुराम ने उसे थप्पड़ मारा है। जिसके बाद सूरज और उसकी चाची रानी देवी परशुराम के क्वार्टर पहुंचे और थप्पड़ मारने का कारण पूछा।
इतने में ही नशे में धुत परशुराम और राकेश ने दोनों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि परशुराम ने रानी देवी के मुंह पर एसिड फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। वही पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है लिहाजा पुलिस ने भी दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है।