शिमला : शिमला घूमने आए एक सैलानी के खाते से करीब 30 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है। सैलानी की शिकायत पर थाना सदर शिमला में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बागेश चंद पुत्र रामरतन ग्राम कमालपुर पीओ अकबरपुर जिला कानपुर देहात यूपी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 14 दिसम्बर को शिमला घूमने पहुंचा। शिमला पहुंच कर उसने 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक के लिए मेक माई ट्रिप के माध्यम से होटल में दो कमरे बुक किए। लेकिन अगले दिन 15 दिसम्बर को उसने बुकिंग रद्द करने के लिए अपने मोबाइल नंबर 9896778232 से मेक माई ट्रिप के फोन नंबर +911244628747 से संपर्क किया। उसके बाद उसके मोबाइल पर मोब. नंबर +918617476918 से बुकिंग कैंसिल कराने का कॉल आया। सैलानी ने बताया कि उसने अपने खाते से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की, लेकिन फिर भी चार अलग-अलग लेन-देन की राशि क्रमशः 9999 रु. 4999 रु. 5000 और 9999 रुपए उनके अकाउंट नंबर 01192041003412 से निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एलएचसी लक्ष्मी मामले की जांच कर रही है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









