शिमला : हिमाचल प्रदेश की तीन बेटियां आँचल शर्मा, शालनी व पूजा AIIMS बिलासपुर में नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। इन तीनों बेटियों ने 23 अक्तूबर को नर्सिंग अधिकारी के रूप में AIIMS बिलासपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया है। आँचल शर्मा के पिता नरेश कुमार पेशे से दुकानदार हैं और माता गृहिणी हैं। वहीं शालनी के पिता सुभाष चंद पेशे से बी एस एन एल में सरकारी मुलाज़िम हैं और माता गृहिणी हैं। आँचल शर्मा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पंजाहली गांव तथा शालनी शिमला की रहने वाली हैं। इन्होंने अपनी बीएससी नर्सिंग की डिग्री सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कालेज, आई जी एम सी, शिमला से हासिल की है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी के मायागढ़ गांव की पूजा डोगरा एम्स में सेवाएं देंगी। वे नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात हुई हैं। पूजा ने 25 अक्तूबर को नर्सिंग अधिकारी के रूप में चिकित्सा अधीक्षक भारतीय आयुर्वेद संस्थान बिलासपुर में कार्यभार संभाला है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय सैंज से की है। इसके बाद बीएससी नर्सिंग आईजीएमसी शिमला से की। पूजा डोगरा के पिता साजा राम डोगरा पूर्व सैनिक और माता गृहिणी हैं। साजा राम डोगरा ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अव्वल रही हैं। वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी हैं। इससे पहले पूजा मेदांता द मेडिसिटि, गेएट्रोएंटेरोलोजी, आईसीयू, प्रतीक्षा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी सेवाएं दे चुकीं हैं। पूजा डोगरा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more