शिमला : राजधानी शिमला में विक्ट्री टनल के पास एक महिला कार चालक ने ट्रैफिक के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल राइडर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 7:45 बजे विक्ट्री टनल के पास ट्रैफिक के मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष को लक्कड़ बाजार की तरफ से आ रही एक गाड़ी नंबर एचपी 03 सी- 8446 ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोटरसाइकिल राइडर आरक्षी सुभाष सड़क पर गिर गया कर बेहोश हो गया ।ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना ट्रैफिक कार्यालय व थाना बालूगंज को दी। गाड़ी नंबर एचपी 03 सी 8446 को महिला चालक चला रही थी । गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज कर दिया है। वहीं आज सुबह सुभाष राइडर को डीडीयू अस्पताल में होश आ गया है तथा उसका अभी उपचार चल रहा है।
एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया
शिमला : एसजेवीएन ने अपनी 900 मेगावाट अरुण-III जलविद्युत परियोजना से विद्युत की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
Read more