शिमला : पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के सौदागर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ताज़ा मामला जिला शिमला के कुमारसैन का है।
यहां पर गश्त के दौरान पुलिस ने दुर्गा माता मंदिर जाबली के पास रामपुर से कुमारसैन की और आ रही एक टैक्सी नम्बर HP02K-2413 को चेकिंग के लिए रोका तथा जब तलाशी ली तो चालक गांव दमन, तह. निरमंड व जिला कुल्लू निवासी कुशल कुमार के कब्जे से 590 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। एचसी विनोद कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more