शिमला : शिमला के कोटखाई के तहत पडऩे वाले गास्टा जंगल में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने गास्टा जंगल में मिस्त्री का काम करने वाले रविंद्र मेहता निवासी गांव व डाकघर शामपुर पूर्वी चंपारण बिहार का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा।
लिहाजा, लोगों द्वारा इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति द्वारा आत्महत्या क्यों की गई है इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुट गई है।