शिमला : खुशियों वाली दिवाली की रात देखते ही देखते मातम में बदल गई। हिमाचल प्रदेश के चंबा और कुल्लू जिले में दिवाली की रात को आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि राहत वाली बात यह रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मकान जलने से लाखों रुपये की संपति स्वाह हो गई है।
चम्बा में आग जहां पटाखे फोड़ने की वजह से लगी है. वहीं, कुल्लू में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
चंबा जिले में ग्राम पंचायत किहार के गांव द्रोबड़ी में मकान भी आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर दीवाली की रात को 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि पटाखों से यह आग लगी और मकान को राख में बदल दिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई तथा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। हालांकि अग्निशमन और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान की है।
वहीं दूसरी घटना में कुल्लू जिले के कटराई में एक मकान में लग गई. घटना देर रात को पेश आई है. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति राख हो गई. आग लगने की सूचना पर अग्नि शमन विभाग की टीम भी पहुंची और गाँव वासियों की मदद से आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more