शिमला : राजधानी शिमला में सीनियर सेकेंड स्कूल कसुम्पटी की एक 15 साल की लड़की के लापता होने की सूचना है। लकड़ी स्कूल गई थी लेकिन वापिस नहीं लोटी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज की लापता लड़की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने छोटा शिमला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी गत 14 दिसम्बर को स्कूल गई थी जो शाम तक वापिस नहीं लोटी। उसने बेटी को
हर संभव जगह उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। मामले की जांच एसआई भूप सिंह आई/सी पीपी कसुम्प्टी कर रहे हैं।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more