शिमला : शिमला के उपनगर टूटू के निकट हीरा नगर में आज सुबह आग लगने से एक कमरा जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में कमरे के अंदर रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है जिससे काफी नुक्सान हुआ है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पूरे मकान में आग को फैलने से रोक लिया।
हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मकान में आग कैसे लगी है। लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर में प्रवीर सेन के घर ज्योति एक किराए का कमरा लेकर रहे रही है जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।