बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने धीरेन सेन निवासी आनंदपुर साहिब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को यह सफलता तब मिली जब नेशनल हाईवे-205 पर थाना सदर गेट के पास नाके के दौरान वोल्वो बस को जांच के लिए रुकवाया।
इस दौरान बस में सवार एक युवक पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया। लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो कब्जे से 26.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर राज कुमार ने की है।