शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है। शातिर आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिर जहां पहले आम आदमी का सोशल अकाउंट फर्जी बना कर लोगों से ठगी कर रहे थे। वहीं, अब हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के सोशल मीडिया का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का एक मामला सामने आया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है कि कोई फर्जी अकाउंट बनाकर उनके नाम से पैसे मांग रहा है। उन्होंने कहा कि कोई शातिर उनके नाम से मंदिर निर्माण व जागरण के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहा है, जो फर्जी है और उन्होंने कोई पैसे किसी से नहीं मांगे हैं।
वहीं, अभी इस संबंध में साइबर विभाग को कोई शिकायत नहीं मिली है। साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उस पर कर्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आगाज़
17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन...
Read more