किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी गेट के पास एक कार (HP-25A-4725) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस अभागी कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 3 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए CHC सांगला भेजा गया है । वाहन जिला किन्नौर के रोघी के निवासी का बताया जा रहा है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आगाज़
17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन...
Read more