शिमला : राजधानी शिमला से सटे उपनगर लोअर सांगटी में एक 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक संतोष कुमार पुत्र धनीराम R/o गांव भारदल डाकघर बलार तहसील आनी जिला कुल्लू का था। जो लोअर सांगटी समरहिल कंवर निवास में रहता था। युवक ने बीती रात खिड़की का पर्दा निकालकर कमरे में फंदा लगा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान इसके भाई ने बताया कि सन्तोष कुमार 10/15 दिन पहले घर से आया था जो कोटशेरा कालेज में फस्ट इयर मे पढ़ता था।