अगस्त, 16
जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई है। हादसा पिक अप का दरवाजा खुलने से हुआ है। इस दौरान महिला अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई तथा उसकी और उसके गर्भ में पल रहे पांच माह के बच्चे की भी मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ महिला के मायके पक्ष ने इसे हत्या का करार देते हुए पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई है। जानकारी अनुसार नौहराधार निवासी मंजू अपने पति प्रेमपाल पुत्र हैतराम और बेटी के साथ पिकअप (HP 71A-7172) में सवार होकर सोलन के नौणी से नौहराधार की ओर जा रही थी।
इसी दौरान जैसे ही वह खालटू के समीप पहुंचे तो पिक अप का दरवाजा खुल जाने के कारण महिला सड़क पर गिर गई तथा उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ महिला के मायके पक्ष ने पति प्रेमपाल पर हत्या का आरोप जड़ा है। मायके पक्ष का कहना है कि प्रेमपाल मंजू से मारपीट करता था तथा उसने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप का दरवाजा खुल जाने के कारण 5 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।