लाहौल स्पीति : जिला में लोगों को बर्फ़बारी की दुश्वारियों से निजात अभी मिली भी नहीं थी कि अब हिमस्खलन व भूस्खलन की समस्या खड़ी हो गई है। ( Avalanche in Lahaul Spiti )
जानकारी के अनुसार जिला लाहौल और स्पीति में रोहली (टिंडी से किलार की ओर 10 किमी आगे) हिमस्खलन हुआ है, जिसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। हालांकि एसएच-26 पहले से ही कडू नाला पर लैंड स्लाइड के कारण अवरुद्ध है। रोहली और कडू नाले के बीच करीब 5-6 वाहन फंस गए हैं। पुलिस पोस्ट टिंडी से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर वाहनों व उसमें फसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









