ओ पी एस को लेकर सदन में विपक्ष का शोर शराबा, माकपा के सिंघा भी उतरे विपक्ष के साथ विरोध में, वाकआउट
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सदन में हंगामा किया। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी विपक्ष का साथ देते हुए नारेबाजी की। इसके बाद विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। वहीं शिमला में विधानसभा के बाहर एनपीएस कर्मचारी गरजे। भारी संख्या में अपनी मांग को लेकर शिमला में विरोध प्रदर्शन करने व विधानसभा का घेराव करने पहुंचे।
सदन की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई तो जगत सिंह नेगी ने सभी काम छोड़ कर एनपीएस के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने भी उनका साथ दिया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी तथा प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इस दौरान विपक्षी सदस्य व ।माकपा विधायकसदन के बीचों बीच आ गए व नारेबाजी करने लगे। इसके बाद वह सदन से नारे लगाते हुए बाहर चले गए।