नहाते समय खड्ड में तीन बच्चे बहे, 2 को बचाया, एक गायब
शिमला, 15 अगस्त :
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। नालागढ़ में जहां नहाते समय अचानक पानी बढ़ने से तीन बच्चे बह गए, जिसमें से 2 को बचा लिया गया, जबकि एक अभी लापता है और उस की तलाश की जा रही है।
जानकारी है कि तीन बच्चे नालागढ़ की देवली खड्ड में नहा रहे थे। इस दौरान अचानक खड्ड में पानी का जलस्तर बढ़ गया व नहाते हुए यह बच्चे बह गए। स्थनीय ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया, जबकि एक गायब है। उसे तलाशने के लिए एनडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान चलाया है।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more