ऊना: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पीजीआई में इलाज के दौरान रविवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 3 लोग अभी भी पीजीआई व 3 क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
बता दें कि टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। हादसे में 18 महिलाओं समेत कुल 20 मजदूर आग की चपेट में आये। इनमें से 6 महिलाओं की जिंदा ही बुरी तरह जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा घायलों में 80% तक जल चुकीं 10 अन्य महिलाओं की हालत बेहद गंभीर होने के चलते उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें से अब दो और लोगों ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more