शिमला : जिला कांग्रेस कमेटी (शिमला ग्रामीण) के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन बताया है। प्रेस को जारी ब्यान में छाजटा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह दिशाहीन है। इस बजट में युवा, महिला, छात्र, कर्मचारी और बेरोजगार किसी वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। कोई एक घोषणा मेयर बताए जो उन्होंने बजट में की है। उन्होंने कहा कि यह बजट दिशाहीन व हर वर्ग को निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में पिछले पांच सालों से चल रहे कार्यों और जिन कार्यों के टैंडर लग चुके हैं उन्हें बजट भाषण में पढ़कर महापौर ने वाहवाही लूटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता सब जानती है। आने वाले नगर निगम चुनावों में इसका हिसाब जनता देगी। यशवंत छाजटा ने कहा कि बजट को पढ़कर हर वर्ग निराश हुआ है। पुरानी बजट बुक को ही कॉपी पेस्ट कर इसका नाम बदला गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की महापौर ने अपनी पिछले बजट में घोषणा की थी कि शहर में मोनो रेल चलाई जाएगी। शहर में रोपवे बनाए जाएंगे ताकि सड़कों पर गाड़ियों का भार कम हो और जाम से निजात मिले। लोगों को यातायत के लिए एक अलग विकल्प मिलें। इस बजट में इसका जिक्र होना चाहिए था कि इस पर क्या किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों को गिनाकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है।
एसजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्षता में गठित नराकास, शिमला (कार्यालय-2) ‘नराकास प्रोत्साहन सम्मान’’’ – 2024-25 के उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित
शिमला : एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, शिमला (कार्यालय-2)...
Read more