शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यूक्रेन का विषय बहुत गंभीर है और चिंता का विषय है। हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं। पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है वहां के बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फ्लाइट में बच्चों को वापस लाया गया है, लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद दूसरी फ्लाइट को वापस बुलाना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं।
इससे पहले विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया यूक्रेन में फंसे बच्चों का मामला सदन की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया यूक्रेन में फंसे बच्चों का मामला उठाया तथा कहा कि रूस यूक्रेन तनाव चिंता का विषय। एयरलाइन का निजीकरण होने से टिकट महंगा कर दिया। सीएम से आग्रह है कि इस विषय पर जानकारी दें। सदन को सूचित किया जाए कि हिमाचल के कितने बच्चे हैं और उन्हें लाने के लिए क्या किया जा रहा है। क्या उन्हें निशुल्क लाया जाएगा। केंद्र ने भी एडवाइजरी जारी की है, लेकिन हिमाचल सरकार क्या कर रही है, ये सभी जानना चाहते हैं।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









