शिमला : हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल हि० प्र० सरकार में माननीय जल शक्ति मन्त्री एवं आउटसोर्स के लिए बनाई की उप समिति के मुखिया महेन्द्र सिंह ठाकुर से उनके निवास स्थान पर मिला। ये बैठक बजट सत्र शुरू होने से पहले कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण थी। महासंघ की ओर से अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष पवन, महा सचिव अवधेश सरोच एवं जिला कार्यकारिणी शिमला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान महासंघ ने सरकार को बजट सत्र के लिए शुभकामनाएं दी वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही स्थायी नीति के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक साकारात्मक रही । मन्त्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसी को सामने रखकर मुख्यमंन्त्री ने कैबिनेट उप समिति बनाई। उन्होंने यह भी कहा कि आउटसोर्स के मुद्दे पर सरकार बिल्कुल स्पष्ट है। साथ उन्होनें कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को देखते हुए एक स्थायी नीति बहुत जल्द आएगी।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more