शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के जुब्बल में 24 साल के युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। लेकिन जांच कर रही है। युवक दो दिन से लापता था।
जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी दूर रोहड़ू के जुब्बल रोहटान गांव का हिमांशु चाहौन मंगलवार से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। बुधवार को उसका शव एक बगीचे के साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका मिला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जुब्बल को युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। जुब्बल रोहटान गाँव से गुमशुदा हुए हिमांशु7 चौहान का यह शव है। जो कि बगीचे से साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका पाया गया है। युवक 24 साल का था और प्राथमिक जांच में लग रहा है कि उसने सुसाइड किया है। युवक ने कायल के पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाया था और सुसाइड कर लिया। हालांकि, युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
करुणामूलक संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, चुनावों के दौरान उनसे किए वायदों की दिलाई याद…..
बिना पक्षपात डेट ऑफ़ डेथ के हिसाब से बहाल की जाए करुणामूलक नौकरियां : उपाध्यक्ष बॉबी शुर्ता शिमला : करुणामूलक...
Read more