शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस से साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रोहड़ू में गश्त के दौरान पुलिस ने हरि बहादुर निवासी विल. तिगरी पीओ तुलसीपुर आंचल रफती जिलानतुलसीपुर नेपाल जो वर्तमान में वीपीओ और तह. चिरगांव में रहते हैं के कब्जे से 134.64 ग्राम चरस बरामद किया है। पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी जांच की जा रही है। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मोहन
मामले की जांच कर रहा है।