शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने 6 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। इनके खिलाफ पुलिस थाना रोहड़ू में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रोहड़ू बाजार में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि इंडोर स्टेडियम के पास ठाकुर भवन समाला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जब पुलिस पार्टी वहां पहुंची, तो 6 व्यक्ति देवराज निवासी टिकरी पीओ कलोटी चिरगांव जिला शिमला, रमेश बहादुर निवासी लक्ष्य ढाबा समाला तह रोहड़ू जिला शिमला, कालीमन बाशनेट सी/ओ पप्पू लाला मेहंदी तह रोहड़ू जिला शिमला, अजीत सिंह निवासी चिडियापुर मुहल्ला, निरंजनपुर तह और जिला देहरादून, नरेंद्र नंदा निवासी गांव सिनजी पीओ समोली तह रोहड़ू जिला शिमला तथा भीम सिंह निवासी ठाकुर भवन इंडोर स्टेडियम समाला तह रोहड़ू जुआ खेल रहे थे। उनके पास से 35,200/- रुपये भी बरामद किए गए। मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मोहन द्वारा की जा रही है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” का आगाज़
17 सितम्बर से 02 अक्तुबर तक चलेंगे जागरूकता व स्वच्छता के विविध कार्यक्रम झाकड़ी: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन...
Read more