शिमला : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज लगातार बर्फबारी के मध्य शहर में छोटा शिमला, Khalini, Panthaghati, Mehli-Shoghi bypass, Tutu, Boileauganj and Tutikandi सड़कों का जायजा लिया तथा राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्य पर तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लोगों से अपील की वे गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सड़कों को खुलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और प्रशासन के पास मशीनरी वह लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उप मंडल अधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।
जगदीश कश्यप की दो पुस्तकों ….. कहानी संग्रह “उम्मीद” और कविता संग्रह “सच कह दूं तो चलूं” का लोकार्पण
शिमला : हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी के सहयोग से आज शिमला के...
Read more









