शिमला : राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी व कड़ाके की ठंड के बीच करुणामूल्क संघ का क्रमिक अनशन जारी है। सर्दी की इस ठंड के बीच अनशन ने 189 दिन पूरे कर लिए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली। ये लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कालीबाड़ी के समीप बने रेनशेल्टर में दिन रात क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
करुणामूल्क संघ की मुख्य मांगे:-
1) समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों में Class-C के केसों को आगामी कैबिनेट में लाया जाए व उनको छठे वेतन आयोग से पहले One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
2) क्लास -C में जितने भी मामले आ रहे है उन्हे योग्यता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियाँ दी जाए ताकि कलर्क के पद पर ज्यादा बोझ न पड़े और जिन करुणामूलक आश्रितों की योग्यता Technical Education में है उनको उसी श्रेणी में नौकरी दी जाए |
3) पॉलिसी में संशोधन किया जाए जिसमें 62500 एक सदस्य सालाना आय शर्त व 5% कोटा शर्त को हटाया जाये |