शिमला : हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन (LDR) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान की अध्यक्षता में सचिवालय में अतिरिक्त मुख्यसचिव कार्मिक प्रबोध सक्सेना से दो महत्वपूर्ण मांगो के समाधान हेतु मिला। प्रतिनिधिमंडल में सचिवालय में कार्यरत स्नातक ऊतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रबोध सक्सेना जी से मुलाकात कर मांग पत्र के माध्यम से मांग रखी गयी कि एलडीआर के माध्यम से लिपिक भर्ती/पदोन्नति हेतु पात्रता समयावधि 5 साल 3 साल की जाए, इस पर सचिव महोदय ने आश्वस्त किया कि जल्द नियमों में संशोधन कर दिया जाएगा, इसके अलावा मांग रखी गयी कि कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती हेतु 20 प्रतिशत कोटा एलडीआर के माध्यम से देने बारे जल्द अधिसूचना जारी की जाए ताकि विभिन्न विभागों में कार्यरत पात्र अभ्यर्थियों को पदोन्नति का अवसर मिल सके। इस पर सचिव महोदय ने कहा कि मामला वित्त विभाग को प्रेक्षित किया जा चुका है और जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और एलडीआर के माध्यम से जेओए भर्ती का रास्ता खोल दिया जाएगा।
चौहान ने कहा कि संगठन के लगातार प्रयासों से हज़ारों चतुर्थ श्रेणी कर्मी बाबू बन चुके है और कुछ वरिष्ठ सहायक तक बन चुके है, संगठन इस प्रक्रिया के माध्यम से हर पात्र कर्मी हेतु पदोन्नति का रास्ता बनाये रखने बारे वचनवद्ध है तथा सदैव प्रयासरत है, इसी को देखते हुए सरकार भी संगठन की हर जायज मांग को मानती रही है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more