शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों में 13 साल का एक किशोर है। हादसा सुबह लगभग 8 बजे महासू रोड पर म्यानी के पास हुआ। कार में दो युवक सवार थे। मृतकों में आर्यन (13) पुत्र बिहारी लाल और दिनेश (31) पुत्र ज्ञान चंद शमिल हैं। दोनों युवक कोटखाई के निवासी बताए गए हैं। हादसे के तुंरत बाद कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला।
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने हादसे में 2 युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









