शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस साल एक माह में यानि जनवरी माह में बर्फबारी और बारिश व अन्य कारण 114 लोगों की जान गई है, जबकि 196 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का नुकसान भी हुआ है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों के कारण अभी तक 73 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जिसमें भूस्खलन में 7, डूबने से 2, बिजली गिरने से 1, पहाड़ से गिरने से 15 और अन्य कारणों से 14 लोगों की जान गई है। यही नहीं आसमान से गिरी आफत के कारण बहुत से लोगों को अपने आशियानें भी खोने पड़े। प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी के कारण करीब 88 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे ज्यादा नुकसान हिमाचल में लोक निर्माण विभाग को हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार लोक निर्माण विभाग को अभी तक 115 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। जल शक्ति विभाग और ऊर्जा विभाग को हुआ इतना नुकसान- हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा का कहना है कि जल शक्ति विभाग को जनवरी माह में 63.55 करोड़ और ऊर्जा विभाग को 9.14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक 9 और 10 जुलाई को शिमला जिले के सेब बगीचों का करेंगे दौरा, जानिए कब कहां होगी टीम…..
शिमला : मानसून के आगमन के साथ ही सेब के बागानों में कई तरह की बीमारियों और कीटों का खतरा...
Read more