शिमला : जिला शिमला में पुलिस ने चिट्टे व नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने पुलिस थाना जुब्बल के तहत दो व्यक्तियों को
50.20 ग्राम चिट्टा / नायिका और 26990 / – रुपये नकदी के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हीरा सिंह निवासी ग्राम चंद्रपुर पीओ हाटकोटी तह जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश और राकेश कुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर पीओ हाटकोटी तह जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल है। पुलिस ने एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगे की जांच की जा रही है।









