शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के 52 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में कहा “हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे और देश के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे।”
हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आज सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्र 1971 में आज ही के दिन एक राज्य बना था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।