शिमला : हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से भी सैलानी नशे की खेप के साथ आ रहे हैं। शिमला पुलिस ने ऐसे ही तीन लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार शिमला का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले खवारा चौकी (शोघी) में शिमला पुलिस डिटेक्शन सेल ने नाकबंदी के दौरान वाहन संख्या HR26ES-8733 (Hyundai Verna) से 33.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की । वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिसमें तरुण डबास पुत्र राकेश डबास वीपीओ लाडपुर हाउस नंबर 362 विजया बैंक दिल्ली के पास, अंकित पुत्र धर्मवीर हाउस नंबर 173 वीपीओ लाडपुर दिल्ली तथा अमन डबास पुत्र मनोहर वीपीओ लाडपुर हाउस नजदीक भगत सिंह पार्क दिल्ली शामिल है। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा बालूगंज थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more