शिमला : युवा अपनी रूचि के क्षेत्रों के प्रति स्वचिंतन कर उन्हें पहचाने और उसे अपनाकर उस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें। यह बात आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने नेहरू युवक केन्द्र शिमला द्वारा ग्राम पंचायत शामलाघाट के कंडा गांव में आयोजित जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि हमें जीवन में निरंतर प्रयास के क्रम को अपनाना है। उन्होंने कहा कि युवा अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं अन्य शारीरिक स्वस्थता के मानकों को अपनाएं। उन्होंने युवाओं को नशाखोरी से दूर रहने का भी संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपनी ऊर्जा को नशाखोरी में न खोकर राष्ट्र के रचनात्मक निर्माण में लगाएं ताकि हम इस देश के गौरव को और अधिक सुदृढ़ कर सके। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि विश्व पटल पर भारत का नाम और अधिक रोशन हो सके।
उन्होंने विभिन्न युवक मण्डलों को खेल सामग्री किट भी वितरीत की।
कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने अपने संबोधन में युवाओं को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया तथा आने वाले समय में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की बात कही ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपन साकार हो सके।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवक केन्द्र शिमला मनीषा शर्मा ने बताया कि जिला युवा सम्मेलन में आज साथ लगते क्षेत्रों के 8 युवा क्लब के लगभग 100 युवक युवतियां शामिल हुई। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग से सहायक निदेशक गगन तिवारी तथा खादी ग्रामोद्योग मनीष जस्टा ने विभागीय योजनाओं की ग्रामीण युवाओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, मण्डलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर भी उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more