मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में शराब पीने से पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि 3 व्यक्ति अभी भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है की जहरीली शराब से इन सभी की मौत हुई है, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मरने वालों में पंचायत समिति सुंदरनगर के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भाई, सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम शामिल है।
परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है।
घटना के बाद डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल, पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के स्लापड में शराब के सेवन के बाद चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। इन्होंने शराब के साथ किस खाद्य पदार्थ का सेवन किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार इन्होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी तथा शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी गई थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी। इन्होंने इसी शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्यादा हो गई थी, इससे ज्यादा नशा होने की बात कही जा रही है।
शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उधर इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में भी रोष है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर शराब के अवैध धंधे में शामिल लोगों को संरक्षण देने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से शराब माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
लोक निर्माण मंत्री ने सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, जानिए क्षेत्र के लिए क्या क्या दी सौगात
*** कहा….सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाने के साथ-साथ उनकी की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने...
Read more