शिमला : हिमाचल प्रदेश में बनी गैस्ट्रिक की दवा पेंटाप्रोजोल समेत सात दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं यानि मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के दिसंबर के ड्रग अलर्ट में यह दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गईं। देशभर में 35 सैंपल फेल हुए हैं। राज्य ड्रग नियंत्रक नवनीत मरवाह ने कहा कि फेल होने वाले दवा कंपनी के उत्पाद लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। संबंधित कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और बाजार से दवाइयों का स्टॉक वापस मंगवाने को कहा गया है।
साथ ही इन कंपनियों के दवाई उत्पादन कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन ने दिसंबर माह में देश भर में 1385 दवाओं के सैंपल लिए थे जिसमें 33 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं और दो दवाओं के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। जबकि 1350 दवाओं के सैंपल पास हो गए हैं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि विभाग ने फेल होने वाली दवाओं के उत्पाद लाइसेंस रद्द कर संबंधित कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।