शिमला : हिमाचल प्रदेश कोरोना विस्फोट की और अग्रसर होता जा रहा है। आज गत 24 घण्टों में कोरोना के 3084 पॉजिटिव मामले आये हैं, जो चिंता की बात है। साथ ही आज कोरोना से 5 की मौत भी हुई। इसके अलावा ओमिक्रोन के 3 नए मामले भी आए हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के तीन और मामले सामने आए हैं। इनमें से मंडी में दो व्यक्तियों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। दोनों ऑस्ट्रेलिया से मंडी लौटे थे। वहीं, कनाडा से कुल्लू लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने की है। इसके साथ ही हिमाचल में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के छह मामले आ चुके हैं।
16 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी
प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ने लगा है। सरकार ने विदेशों से हिमाचल लौटे 29 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे थे। इनमें विभाग को 13 सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। ऊना के दो लोगों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट चार दिन के भीतर आनी है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग होम आइसोलेट रहेंगे। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को विदेश से लौटने वालों के अलावा, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों के भी सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजने को कहा है। उधर, ऊना जिले में सोमवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए करीब 16 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।