कुल्लू. : हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के आनी में पुलिस ने एक महिला के कब्जे से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला की पहचान 34 वर्षीय डोलमा देवी पत्नी स्व राजकुमार निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने दोगला पुल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने जांच के लिए एचआरटीसी बस को रुकवाया। जब बस में सवार सभी सवारियों की तलाशी ली जा रही थी, तो सीट नंबर 19 पर महिला पुलिस को देखकर घबरा गई। जब शक के आधार पर महिला की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 593 ग्राम चरस बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई। वहीं डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक महिला को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला से पूछताछ शुरू कर दी।