शिमला : उपमंडल संगड़ाह से चौपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आखिर 10 दिन बाद यातायात बहाल हो ही गया। बर्फबारी से बंद हुई संगड़ाह-गत्ताधार, हरिपुरधार-नौहराधार व संगड़ाह-नौहराधार सड़कों पर विभाग द्वारा 5 दिन पहले ही यातायात बहाल किया जा चुका है, मगर चौपाल सड़क पर 3 फुट तक बर्फ होने के चलते विभाग को यातायात बहाल करने में ज्यादा समय लगा।
संगड़ाह-चौहान मार्ग से बर्फ हटाने मे देरी का मुख्य कारण यहां तीन फुट तक बर्फ होना व लगातार 3 बार हिमपात होना, लोक निर्माण विभाग के पास एक भी स्नोकटर न होना भी समझा जा रहा हैं। संगड़ाह मे एक भी स्नो कटर न होने से न केवल जेसीबी से बर्फ से प्रभावित सड़कों पर यातायात बहाल करने मे ज्यादा समय लगता है, बल्कि पक्की सड़क उखड़ने का भी खतरा रहता है। बर्फ से हर साल बंद रहने वाली इस सड़क के कुल 10 किलोमीटर हिस्से मे से साढ़े 6 किलोमीटर मार्ग संगड़ाह मंडल के अंतर्गत आता है।
उक्त सड़क पर हालांकि रविवार शाम से छोटी गाड़ियां चल पड़ी है, मगर बर्फ की फिसलन के चलते बसें सोमवार को भी नही गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह मंडल के अंतर्गत आने वाले चौपाल मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाल किया जा चुका है।