चंबा: हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। भलेई संपर्क मार्ग पर भलेई मंदिर के पास कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बनीखेत- सुंडला मार्ग पर सुबह साढ़े 11 बजे यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।