शिमला : पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजित पाठक ने शिमला चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा को वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार ‘लीडरशिप अवार्ड’ तथा रणवीर वर्मा को ‘ बेस्ट सेक्रटरी’ के पुरस्कार देने की घोषणा की है I डॉ. अजित पाठक ने कल नेशनल पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा की PRSI के हैदराबाद चैप्टर को बेस्ट चैप्टर , भुवनेश्वर चैप्टर के अमर ज्योति महापात्रI को बेस्ट चेयरमैन, रणवीर वर्मा को बेस्ट सेक्रटरी तथा भोपाल, तिरुपति, गोवाहाटी, नागपुर तथा विशाखापत्तनम चैप्टर्स को सर्वोत्तम कार्यक्रम आयोजन के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है I
इसी के साथ डॉ. संजय दिवेदी महानिदेशक IIMC दिल्ली, एस के बॉस, डायरेक्टर इंडियन ऑल कारपोरेशन दिल्ली, मनीष देसाई महानिदेशक PIB मुम्बई, अशोक शर्मा पूर्व अध्यक्ष शिमला चैप्टर तथा PHS मालिनी संयुक्त निदेशक सुचना एवं जन संपर्क ही. प्र. को लीडरशिप अवार्ड 2021 देने की घोषणा की है I
डॉ. अजित पाठक ने कहा की PRSI डॉ बलराम भार्गव, महानिदेशक ICMR, डॉ. रणदीप गुलेरिया निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली, जितेंदर सिंह शहीद भगत सिंह सेवा दल दिल्ली तथा डॉ प्रियi अब्राहिम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी पुणे को भी वर्ष 2021 के कोरोना योद्धा पुरस्कार से नवाजेगी I